भिलाई। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने हुडको के विभिन्न विकास कार्यो के लिए भूमिपूजन श्री राम चौक मे वार्ड 69एवं 70मे किया। सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित वार्ड वासियो के मध्य पूर्व पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष सीजू एन्थोनी ने विधायक देवेंद्र यादव से आग्रह किया कि इस भूमिपूजन मे सम्मलित कार्य जो कि सियान सदन से श्रीराम चौक तक सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक लगा कर पाथवे का निर्माण 19.98लाख ,सियान सदन चौक से ओवर ब्रिज रोड तक पाथवे का निर्माण 19.10लाख ,श्री राम चौक से उतई रोड चौक तक पाथवे का निर्माण 19.60लाख ,हुडको के पीछे वाली रोड को मुख्य मार्ग से जोड़ने हेतू सीसी रोड का निर्माण 52.00लाख ए मार्केट के समीप सड़क पर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य 3.00लाख ,बी मार्केट के समीप रोड पर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य 3.00लाख के कार्य का भूमिपूजन किया गया। सीजू एन्थोनी ने हुडको कॉलोनी मे अरबिंदो सोसायटी मैदान मे 3.5करोड़ की लागत से बनने वाले मंगल भवन 6करोड़ की लागत के विकास कार्य जिसमे सड़क के पुल पुलिया निर्माण ,सीवर लाइन का संधारण ,बैक लाइन क्लीनिंग ,सीवर चेम्बर के कवर,और जैसे कार्यो के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक देवेंद्र यादव के प्रति ह्रदय से आभार प्रकट किया। विधायक ने श्रीराम चौक सौन्दर्य करण की घोषणा भी की ।कार्यक्रम का संचालन मिडिया प्रभारी जावेद खान ने किया ।इस अवसर पर श्रीमति दानेश्वरी साहू, ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश साहू एल्डरमैन , गगन त्रिपाठी ,अरुण अग्रवाल ,अधिवक्ता रविशंकर सिंह , आर .बी .के राव , बी एल मालवीय ,गुरनिल सिंह ,के विजय ,पी श्रीनिवास अनिल पाटिल ,नितिन फुले ,अमर साहू ,जी डी शर्मा , एच .पी अहिरवार ,अकरम ,धन्ना साहू , रूपक चक्रवर्ती ,अनीश मड़रिया ,सी अनिल ,नेमीचंद शर्मा ,श्रीमती कुंती साहू , गनवीर ,ललिता साहू ,निर्मला सिन्हा,अर्चना मिश्रा ,पुष्पा डड़सेना ,कुसुमलता साहू तनमय दास , आर.एन बनर्जी जी .डी .राजू , ,अब्दुल कलीम ,चाको सहित सैकड़ो की संख्या मे हुडको वार्ड के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
करोड़ों की लागत से होगा हुडको का विकास कार्य,,,, विधायक ने किया भूमि पूजन,,,, सड़क निर्माण से लेकर वार्ड69 व 70में सौंदर्यीकरण कार्य : सीजू
![](https://cgsandesh.in/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210308-WA0014.jpg)
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment