भिलाई। 25 फरवरी : एनएसयूआई के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरलीन सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई के सदस्यों ने हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति को पत्र लिखकर इस बात की मांग की हैं कि करोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आने वाले समय में कॉलेज की सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन कराई जाए। अन्यथा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा।