भिलाई। प्रदेश का औद्योगिक विकास तेजी से बढ़े तथा यहां के खस्ताहाल उद्योगों को नया जीवन मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो घोषणाएं की हैं उसका स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ (उद्योग चेंबर) भिलाई के महामंत्री केएस बेदी ने इसे ऐतिहासिक बताया है। श्री बेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने 1 वर्ष के भीतर यह साबित कर दिया कि वे उद्योगों के विकास को लेकर कितना गंभीर हैं। प्रदेश के उद्योग – व्यापार तेजी से बढ़ेंगे और फलेंगे फूलेंगे।
श्री बेदी ने बताया कि 10 माह पहले छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ द्वारा बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा द्वारा लागू जैम पद्धति को हटाकर सीएसआईडीसी द्वारा परचेस पॉलिसी को पुन: लागू करने की घोषणा की गई थी उसके सकारात्मक नतीजे दिखने लगे हैं। मुख्यमंत्री की मात्र एक घोषणा से 400 उद्योगों को जीवनदान मिल गया। श्री बेदी ने कहा कि नई औद्योगिक नीति की बात की गई है इस नीति के बनते ही प्रदेश में चहुंमुखी विकास प्रारंभ हो जाएगा, हम सब उद्योगपति मुख्यमंत्री के साथ हैं और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं।
उद्योगों के विकास को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर : बेदी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment