भिलाई। 24 सितम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : SPSB इंटर स्टील प्लांट वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए भिलाई स्टील प्लांट वॉलीबॉल टीम घोषित की गई है l यह प्रतियोगिता विशाखापत्तनम में 26 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा l टीम इस प्रकार है:- पी. मनोज (कप्तान), जी. मुरली राव, वी. के. पतले, राजकुमार, चंदन, राणा प्रताप सिंह, सागर मूर्ति, विजय पासी, हेमशंकर, अमित सिंह, सोमनाथ, तुषार
टीम के मुख्य कोच ख्वाजा अहमद तथा प्रबंधक अजय सोनी होंगे l
अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी विनोद नायर इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक तथा पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगे l भिलाई स्टील प्लांट की टीम विशाखापट्टनम के लिए कल रवाना होगी l उप महाप्रबंधक सहीराम जाखड़ एवं सहायक प्रबंधक अभिजीत भौमिक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है l