नई दिल्ली। देरी से चल रहीं रेलगाड़ियों का समय पालन सुधारने के लिए अब रेलवे अधिकारी खुद इनमें सफर करेंगे। सफर के दौरान देरी के कारणों को चिन्हित कर उसे सुधारने का प्रयास किया जाएगा। दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से चलने वाली 12 रेलगाड़ियों को इसकेे लिए चिन्हित किया गया है। मंगलवार को दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक ने रेलगाड़ियों के समय पालन को लेकर बैठक की। जिसमें सामने आया कि कुछ ट्रेन लगातार देरी से चल रहीं हैं। इसके के बाद यह निर्देश दिए गए हैं।
पहले चरण में यह अभियान सात दिन (20 से 27 जनवरी) तक चलेगा। अधिकारी नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली व हजरत निजामुद्दीन समेत अलग-अलग स्टेशन से चलने वाली मेल व एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से रेवाड़ी, पलवल व एनसीआर के स्टेशनों तक जाएंगे। इस दौरान ट्रेन समय से रवाना हुई, क्रॉसिंग के गेट समय से बंद हुए, कहां सिग्नल नहीं मिला आदि बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। दूसरी चरण में रिपोर्ट के आधार पर समय पालन के लिए सुधार के उपाए लागू किए जाएंगे।
इन बिन्दुओं पर रिपोर्ट
- लेवल क्रॉसिंग समय से बंद हुई
- सिग्नल समय से दिया गया
- जो ट्रेन देरी से आई उनका स्टेशन पर स्टॉपेज टाइम कम किया गया
- देरी से आई ट्रेन के लिए निर्बांध रास्ता दिया गया
- स्टेशन पर ट्रेन को निकलने के लिए योजना बनानी
इन ट्रेन की निगरानी
मंगला लक्ष्यदीप एक्सप्रेस, दिल्ली-अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत ट्रेन संख्या 02958, 01078, 02060, 02173, 02488, 01078, 02182, 02618, 02626,02724, 02457, 09264 देरी से चल रहीं हैं
रेलवे के सहायक संचालन प्रबंधक, स्टेशन पर्यवेक्षक, ट्रैफिक निरीक्षक समेत अन्य रैंक के अधिकारी ट्रेन में सफर कर देरी होने का कारण जानेंगे। बुधवार को दिल्ली आने वाली करीब 13 ट्रेन कोहरे के चलते एक से दो घंटे देरी से आईं। कोहरे के चलते लगातार दिल्ली आने वाली ट्रेन लेट हो रहीं हैं। सात दिन के अभियान के अलावा रेलवे के सभी ट्रैफिक निरीक्षकों व स्टेशन पर्यवेक्षकों को ट्रेन का समय पालन सुधारने के के लिए औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। जिससे इसमें सुधार हो सके। दिल्ली मंंडल कार्यालय में रेलगाड़ियों को लेकर हुई बैठक में यह सामने आया कि सिग्नल समय से न मिलने, क्रॉसिंग गेट समय से न बंद होने आदि कारणों से ट्रेन लगातार देरी से चल रहीं हैं।