भिलाई 12 सितंबर 2023। वी क्लब भिलाई वीनस द्वारा बस्ती में जाकर अलग अलग स्कूल के शिक्षकों का सम्मान कर शिक्षक दिवस मनाया गया ।अध्यक्ष वी कविता गोयल ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए उनकी महत्ता को बताया है। उन्होंने कहा कि भले ही आज इंटरनेट का युग हो लेकिन शिक्षकों का महत्व आज भी उतना ही है। शिक्षक हमारे मार्गदर्शक हैं, हमें सदैव उनका सम्मान करना चाहिए। उनके बताए हुए मार्गो पर चलकर हम मुकाम हासिल करते हैं।क्लब के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सभी शिक्षिकाओं का सम्मान किया। उनके साथ मनोरंजन करते हुए गेम्स भी खेल हंसी मजाक कर समय बिताया तथा साथ में स्वल्पाहार किए।इस अवसर पर वी क्लब भिलाई वीनस के सदस्य उपस्थित थे।