
भिलाई 31 अक्टूबर 2023।वैशाली नगर विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने आज की जनसम्पर्क यात्रा सुभाष चौक कैम्प 1 वार्ड 28 से शुरू कर साईं मंदिर और दुर्गा मंदिर से होते हुए ओड़िया बस्ती से बीएसपी क्वार्टरलाइन से होते हुए आजाद मोहला शीतला मंदिर पर समाप्त की। जन संपर्क यात्रा के दौरान भारी जनसमर्थन मिल रहा है। सभी वार्ड सदस्य और वार्ड पार्षद पूरी रैली के दौरान अत्यधिक ऊर्जावान रहे।कांग्रेस सरकार द्वारा की गई घोषणाओं से जनता में गजब का उत्साह है। जनसंपर्क यात्रा में पुर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, समय लाल साहू, राम विश्वकर्मा, प्रभाकर जनबंधु, अरविंद राय, राजेश गुप्ता, जी राजू, मेरिक सिंह, ताहुउर, दुर्गा साहू, उमा शंकर, हसरत, इंजीनियर सलमान,संजीव साव डबलु, गुलाम उस्मानी, राजेश शर्मा, धर्मेंद्र वैष्णव और अन्य सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।