रायपुर 07 नवंबर, 2023, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों में मतदान खत्म हो चुका है. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा वोटिंग को लेकर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक के 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। जारी आंकड़ों के अनुसार विधानसभावार आंकड़े निम्न अनुसार है:-
अंतागढ़ – 70.72 प्रतिशत
बस्तर – 71.39 प्रतिशत
*भानुप्रतापपुर – 79.10प्रतिशत*
बीजापुर – 40.98 प्रतिशत
चित्रकोट – 70.36 प्रतिशत
दंतेवाड़ा – 62.55 प्रतिशत
डोंगरगांव – 76.80 प्रतिशत
डोंगरगढ़ – 77.40 प्रतिशत
जगदलपुर – 75.00प्रतिशत
कांकेर – 76.13 प्रतिशत
कवर्धा – 72.89 प्रतिशत
केशकाल – 74.49 प्रतिशत
खैरागढ़ – 76.31 प्रतिशत
खुज्जी – 72.01 प्रतिशत
कोंडागांव – 76.29 प्रतिशत
कोंटा – 50.12 प्रतिशत
मोहला-मानपुर – 76.00 प्रतिशत
नारायणपुर – 63.88 प्रतिशत
राजनांदगांव – 74.00 प्रतिशत
पंडरिया – 71.06 प्रतिशत