भिलाई 27 अक्टूबर 2023। भागवत कथा का आज से शुरुआत हुई। व्यास पीठ से देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने भागवत कथा का रसपान श्रोताओं को कराया। हजारों की संख्या में भक्तगण कथा सुनने के लिए सिविक सेंटर मैदान पहुंचे हुए थे।प्रथम दिवस देवकीनंदन ठाकुर महाराज द्वारा कथा का प्रथम अध्याय का प्रारंभ करते हुए बताया कि देवराज इंद्र को भागवत कथा सुनने अवसर मिला था। आज आप सभी भिलाई ,छत्तीसगढ़ वासियों को भागवत कथा सुनने का अवसर मिल रहा है
यह सुंदर व्यवस्थित आयोजन के लिए दिव्य ज्योति सेवा समिति को बधाई और आशीर्वाद ।भागवत कथा को विस्तृत करते हुए अपने धर्म संस्कृति को भारतीय संस्कृति के अनुरूप मानने की बात कही। साथ बच्चो को अपने संस्कृति के बारे में जानने के लिए भागवत कथा में अपने साथ लाने के लिए आग्रह किया। मानव जीवन में हम सब को माता पिता , देश ,धर्म अपनी संस्कृति सेवा के लिए विदेश नहीं अपने देश पर ही कार्य को प्राथमिकता से करने पर अपना भाव प्रगट किया। चाहे दो पैसा कम मिले जिससे अपने देश का मान सम्मान परिवार का मेल मिलाप बना रहे और परिवारिक जीवन सुखमय हो।