
भिलाई। नगर निगम की सामान्य सभा रोचक हंगामेदार रही। भाजपा पार्षद एवं निर्दलीय पार्षद आपस में ही भिड़ रहे थे। कांग्रेसी पार्षद इसका चुटकी लेकर मजा ले रहे थे। सत्ता परिवर्तन के बाद नगर निगम की सामान्य सभा में भारी परिवर्तन देखा गया। मुखर होकर सत्ता के बल पर बोलने वाले पार्षदों के मुंह में ताला लगा रहा। पार्षद पीयूष मिश्रा ने सामान्य सभा में कहा कि जो सामान्य सभा में निर्णय लिया गया है उसे अब तक सरकार में नहीं भेजने का आरोप लगाया। इसके जवाब में स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि जो भी सामान्य सभा में कार्रवाई होती है वह नियमत: राज्य सरकार को भेजा जाता है। निर्दलीय वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठनारायण मिश्रा ने कहा कि बिना सामान्य सभा की अनुमति के एक ही ठेकेदार रमन को उपकृत किया जा रहा है जो कि ठीक नहीं है। नियम विरुद्ध निगम के कई संसाधनों को उन्हें देकर निगम के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी प्रभारी नीरज पाल ने जवाब देते हुए कहा कि नियम विरुद्ध कोई कार्य नहीं हुआ है। सारे काम नियम के अनुसार हो रहे हैं। कोई भी ठेकेदार को निगम के संसाधन को नियम कानून के तहत ही दिया गया है। इसी विषय पर चर्चा करते हुए एमआईसी सदस्य सूर्यकांत सिन्हा ने कहा कि किसी भी विषय पर विपक्षी सदस्यों को शिकायत है वे अध्यक्ष के पास अपनी आपत्ति दर्ज करावें। शहर की सफाई व्यवस्था पर सभी सहमत हैं तो इस प्रस्ताव को पारित करने में सहयोग प्रदान करें। पार्षद भोजराज सिन्हा ने त्यौहारी सीजन में सफाई व्यवस्था जरुरी है। हम पार्षदों को इसका महत्व मालूम है इसलिए प्रस्ताव पर चर्चा होनी चाहिए। एमआईसी सदस्य सुभद्रा सिंह एवं केशव बंछोर ने बीएसपी के अधिकारियों के सामान्य सभा में उपस्थिति पर संतोष जताया तथा साथ ही अधिकारियों से बीएसपी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की तैयारियों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी देने की मांग की। शोर-गोल व चर्चा से दूर महापौर देवेन्द्र यादव पिछली कतार में बैठे सदन में हो रहे बहस को सुनते रहे और पत्रकारों से चर्चा करते रहे। सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि राकेश मिश्रा का स्वागत सभी सदस्यों ने किया। वहीं नवनियुक्त आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी का भी स्वागत पूरे सदन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर करतल ध्वनि से किया।