
भिलाई। 20 अक्टूबर, 2023, (सीजी संदेश) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में आज लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के आदेश पर निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ ली गई। डॉ. भुनेश्वर कठौतिया व बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने प्राथमिक दिलाई स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में आए मरीजों ओर उनके परिजनों व स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ, पैरामेडिकल, चिकित्सक, स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन, फार्मासिस्ट, आया, वार्ड ब्वाय, चौकीदार, डाटा आपरेटर, स्वीपर, सफाई कर्मी, अंटेडेन्ट ने एक स्वर में कहा सशक्त व जिम्मेदार नागरिक बनना है और 17नवंबर को बिना डर भय ओर धर्म जाति भाषा के भेदभाव से दूर रहकर अपने मत का मतदान करना है। साथ ही शत-प्रतिशत मतदान करने लोगों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास, जे डी मानिकपुरी, डॉ. भुनेश्वर कठौतिया, डॉ. अर्चना पांडेय, श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा, समीर रात्रे, आलिया खातून, मीरा, श्रीमती आर गजभिए, हिमांशु सूर्य वंशी, जय सिंह कोठारी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।