
आज हम ब्यूटी के बिज़नेस में लेडीज ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस कैसे शुरू करें इसके बारे में बात करने वाले है। इसमें आपको लेडीज ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस शुरू करने से लेकर उसके प्रॉफिट के बारे में डिटेल में बताएंगे। इसमें हम हर उस पहलु पर बात करेंगे जो आपको लेडीज ब्यूटी पार्लर बिज़नेस करने
कुछ जरूरी जानकारी
भारत में ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर आजकल काफी बुलंदी पर है। भारत पूरी दुनिया में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के उपभोग में दूसरे नंबर पर आता है। एफ़आईसीसीआई और केपीएमजी द्वारा दी गयी एक रिपोर्ट की मानें तो भारत ब्यूटी और वेलनेस उद्योग की रैंकिंग में टॉप 5 देशों में से एक और 2020 तक यह इंडस्ट्री 1,50,000 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकते है। भारत में ब्यूटी और वेलनेस बिजनेस का ग्रोथ करीब 18% तक है। दरअसल, भारत में ये बिजनेस केवा ग्रोथ पर नहीं है बल्कि अंदाज लगाया जा सकता है कि ये अगले 5 साल में ट्रिपल हो जाएगा।
तो ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर आप भी इस इंडस्ट्री से इम्प्रेस्सेड हैं और इस फील्ड में कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको ये काम जरूर करना चाहिए। ब्यूटी एंड वैलनेस इंडस्ट्री में ब्यूटी नुट्रिशन, फिजिकल फिटनेस और अल्टरनेटिव स्ट्रीम्स ऑफ़ थेरेपी और रेजुवेनशन जैसे अनेकों बिज़नेस के विकल्प है।
हारतीय मार्केट में ब्यूटी केयर का बिज़नेस काफी ग्रो कर रहा है। पीडबल्यूसी द्वारा दी गयी रिपोर्ट की माने तो ये इंडस्ट्री 20 साल में 25 परसेंट पर आगे बढ़ा है और ब्यूटी एंड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के बाद सैलून का ही बिज़नेस सबसे ज्यादा परेफरेंस में है।
लेडीज ब्यूटी पार्लर में बिजनेस के अवसर
आजकल लोग वैलनेस और ब्यूटी की तरफ जा रहे है। भारत के मिडिल क्लास से लेकर अप्पर मिडिल क्लास तक लोग देश-विदेश ज्यादा जा रहे हैं और अब्रॉड में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और भी वेरायटीज में उपलब्ध होते हैं जिसकी वजह से अब्रॉड से वापिस आने पर लोगों का ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इंटरेस्ट और बढ़ जाता है और साथ ही मांग भी काफी बढ़ जाती है।
भारत की 1.3 बिलियन जनसंख्या में से 49% 25 वर्ष की आयु के है। इस आयु वर्ग का अपनी सेहत और खूबसूरती की तरफ रुझान सबसे ज्यादा होता है। इसमें सोशल मीडिया का भी काफी बड़ा रोल है। कई सारे बड़े नाम हैं जो कि ब्यूटी एंड वैलनेस फील्ड में ही अपना करियर बना चुके हैं और काफी फेमस हैं। उदाहरण के तौर पर सबसे फेमस शहनाज़ हुसैन को ही ले लीजिये।
तो जिस रेट में लोगों का खूबसूरती के तरफ रुझान बढ़ रहा है और सोशल मीडिया का क्रेज ऊंचाई पर है, ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री काफी आगे जाने वाली है और इस फील्ड में शुरू किया गया छोटे से छोटा बिज़नेस भी आपको काफी बेनिफिट देगा।
लेडीज ब्यूटी पार्लर बिजनेस में कमाई
लेडीज ब्यूटी पार्लर बिज़नेस में आज के लाइफस्टाइल के अनुसार देखा जाये तो कभी कमी नहीं आने वाली है। इसलिए इस बिज़नेस में प्रॉफिट कमाना और बिज़नेस को अच्छे से ग्रो करना बहुत मुश्किल नहीं है। मगर फिर भी इस बिज़नेस में प्रॉफिट होना काफी अलग-अलग फैक्टर्स पर निर्भर करता है। जैसे आपका पार्लर कौन से क्षेत्र में है आप कौन कौनसी सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं, आपके रेट्स बाकियों के मुकाबले कैसे है और कम्पटीशन कितना है, टाइम इत्यादि।
अगर सारे फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए मान लीजिये आप महीने में 3 लाख का बिज़नेस करते हैं तो आपको 50% का प्रॉफिट मिल सकता है। यानि अगर एक महीने में आप 1 लाख का बिज़नेस करते हैं तो 50 हजार का मुनाफा कमा सकते हैं।
यही बिज़नेस शादियों के सीजन में और भी ज्यादा कमाई करता है और आजकल शादियों में हर कोई चाहे लोअर या मिडिल क्लास से हो या अप्पर क्लास और हाई क्लास सभी को लेडीज ब्यूटी पार्लर की जरुरत पड़ती है। तो वो एक ऐसा टाइम है जब आप काफी ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
कैसे शुरू करें लेडीज ब्यूटी पार्लर बिजनेस
क्या योग्यताएँ होनी चाहिए
लेडीज ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं होती है। ये एक ऐसा बिज़नेस है जो हर वो इंसान कर सकता है जिसका ब्यूटी और वैलनेस में इंटरेस्ट हो और इस फील्ड में कोई मुकाम पाना चाहता हो।
मगर आज के दौर में जब कॉम्पटीशन और क्वालिटी सर्विस की डिमांड इतनी बढ़ गयी है तो वैसे में केवल तजुर्बा काम नहीं आएगा। इसीलिए इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपका किसी ब्यूटी कोर्स से सर्टिफाइड होना जरुरी हो गया है। भारत में पहले के मुक़ाबले काफी सारे नए और उपयोगी ब्यूटी स्कूल खुल चुके हैं जो आपको ब्यूटी एंड वैलनेस रिलेटेड कोर्स और सर्टिफिकेशन प्रोवाइड कराते हैं।
लेडीज ब्यूटी पार्लर के हिन्दी में कोर्स
लेडीज ब्यूटी पार्लर कोर्स कई तरह के होते है और आप इन में से अपने अनुसार कोई भी कोर्स कर सकते है, जैसे –
- स्किन केयर कोर्स – स्किन केयर और एस्थेटिक प्रोफेशनल वो होते है जो लोगों के स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे एकनी, ब्लेमिश इत्यादि है।
- मेकअप आर्टिस्ट कोर्स – मेकअप आर्टिस्ट की मांग मार्केट में बहुत है और यह एक बहुत उपयोगी कोर्स है।
- हेयरस्टाइल कोर्स – भारत में खूबसूरत बालों को काफी सराहा जाता है और इसलिए हेयरस्टाइल एक एवरग्रीन कोर्स है जिसमें आपको बालों के लिए अलग-अलग स्टाइल सिखाया जाता है।
- कॉस्मेटोलोगी कोर्स – ये कोर्स प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए फाउंडेशन है।
- नेल ब्यूटी और नेल आर्ट कोर्स – नेल ब्यूटी और कोर्स से आप नेल पर डिजाइनिंग करना सीखते है।
- स्पा कोर्स – स्पा कोर्स में आप मसाज और फिजियोथेरेपी से जुड़ी चीजों के बारे में सिखाया जाता है।
इनमें से किसी भी कोर्स को करने के बाद आपकी विश्वसनीयता और भी बढ़ जाती है और आपके बिजनेस और कस्टमर पर इसका काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
भारत में ये कोर्स प्रोवाइड करने वाले कई इंस्टीटूट्स हैं। पहले ये इंस्टीटूट्स कम हुआ करते थे पर अब हर एक शहर में इंस्टीटूएस खुल गए हैं। ब्रांड और क्वालिटी ऑफ़ कोर्स के हिसाब से देखा जाये तो कई सारे इंस्टीटूट्स हैं। मगर भारत में टॉप लेवल पर कुछ इंस्टीटूट्स हैं, जैसे –
पर्ल अकेडमी – पर्ल अकेडमी भारत की टॉप 5 ब्यूटी एंड वैलनेस इंस्टीटूट्स में से एक है। इनकी ब्रांच दिल्ली, नॉएडा, मुंबई और जयपुर में है जहाँ आप कोर्स कर सकते हैं। कुछ कोर्स जो आप यहाँ सीख सकते हैं –
- हेयर स्टाइलिंग
- ड्रामा मेकअप
- ब्यूटी मेकअप
- सेलिब्रिटी मेकअप और शादियों में बालों का स्टाइल करना
- मसाज इत्यादि
पर्ल अकादमी में एडमिशन प्रोसेस, कोर्स, अवधि और ज्यादा जानकारी के लिए आप उनके ऑफिसियल वेबसाइट से पूरी जानकारी पा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
शाहनाज हुसैन ब्यूटी अकेडमी – शाहनाज हुसैन ब्यूटी इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है। शाहनाज हुसैन ब्यूटी अकादमी प्रोफेशनल ब्यूटी ट्रेनिंग में पायनियर है। कोर्स जो आप यहाँ कर सकते हैं वो हैं –
- शाहनाज हुसैन प्रोफेशनल डिप्लोमा इन कोस्मेटोलॉजी
- बेसिक डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर एंड थेरेपी
- डिप्लोमा इन स्किन थेरेपी
- डिप्लोमा इन हेयर डिजाइनिंग (बेसिक & एडवांस)
- पोस्ट-ग्रेजुएशन इन स्किन इत्यादि।
शाहनाज हुसैन ब्यूटी अकादमी में एडमिशन प्रोसेस, कोर्स, अवधि और ज्यादा जानकारी के लिए आप उनके ऑफिसियल वेबसाइट से पूरी जानकारी पा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
लेकमी अकेडमी – लेकमी अकादमी भारत में ब्यूटी ट्रीटमेंट में लीडिंग चैन है जो कि 60 शहर में उपलब्ध है। लेकमी अकादमी से जो कोर्स आप कर सकते हैं –
- ब्यूटी थेरेपी
- नेल आर्ट
- कॉस्मेटोलॉजी
- स्किन केयर
- हेयर केयर
लेकमी अकादमी में एडमिशन प्रोसेस, कोर्स, अवधि और ज्यादा जानकारी के लिए आप उनके ऑफिसियल वेबसाइट से पूरी जानकारी पा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
इन इंस्टीटूट्स में ट्रेनिंग लेना और कोर्स करना आपके प्रोफेशनल ब्यूटी करियर के लिए काफी अच्छा रहेगा। लेकिन अगर आप इन इंस्टीटूट्स से कोर्सेज न भी कर पाए तो भी अपने शहर के किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट से कोर्स कर सकते हैं। ज्यादा इम्पोर्टेन्ट ये है कि आपको अच्छा काम आना चाहिए और ब्यूटी रिलेटेड हर चीज़ की नॉलेज होनी चाहिए।