भिलाई। 08 नवंबर, 2023 (सीजी संदेश) : 37वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन राज्य शासन गोवा के द्वारा गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक भारतीय ओलम्पिक संघ एवं गोवा ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। मनोहर परिकर इंडोर स्टेडियम, नवेलिन, मडगाव, गोवा में 04 नवंबर से 08 नवंबर 2023 तक आयोजित इंडोर हैंडबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की पुरुष हैंडबॉल टीम ने कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम गौरवान्वित किया है।
आज दिनांक 08 नवंबर को प्रातः 8:30 कांस्य पदक के लिए छत्तीसगढ़ का मुकाबला राजस्थान के साथ खेला गया जिसमे छत्तीसगढ़ ने मध्यांतर तक 14-11 गोलों की बढ़त हासिल करते हुए राजस्थान को राजस्थान को 32-26 से पराजित करते हुए कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। छत्तीसगढ़ की ओर से सबसे ज्यादा 10 गोल मोहम्मद आमिर ने किया, इनके अलावा बासा महेश ने 07 गोल, एस. ब्रिटैन सिंह ने 07 गोल, मिथुन ने 03 गोल, व्ही बीनू एवं प्रवीण ने 2-2 गोल तथा फ़िरोज़ अहमद खान ने 01 गोल किये।
छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के महासचिव समीर खान ने 37वी राष्ट्रीय खेल में राज्य की पुरुष हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों एवं अधिकारियो को कांस्य पदक जीतने की बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ की ओर से टीम में शामिल प्रत्येक खिलाड़ियों एवं अधिकारियो को रुपये 5000/- नगद राशि देने की घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ पुरुष हैंडबॉल टीम के 37 वी राष्ट्रीय खेल में कांस्य पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री देवेंद्र यादव, भारतीय ओलिंपिक संघ के पूर्व महासचिव एवं फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव श्री राजीव मेहता, हैंडबॉल एसोसिएशन, इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री आनंदेश्वर पांडेय, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बशीर अहमद खान, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के चीफ-डी-मिशन मोहन लाल, हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विनोद चंद्राकर, छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के संरक्षक जी. सुरेश पिल्लई, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण सिंघानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा, उपाध्यक्ष इमरान अली, उपाध्यक्ष वीरेंदर सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष डी. सुरेश क्रिस्टोफर, उपाध्यक्ष आशीष यादव, सहसचिव जितेन्द्र तिवारी, सहसचिव एस.के.डी. मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के समस्त पदाधिकारीगण, वरिष्ठ खिलाडीगण, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारीगण तथा विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारीगणो ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये प्रदान की।
छत्तीसगढ़ की हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों एवं अधिकारियो के नाम निम्नानुसार है :
बीनू व्ही, दुर्गा माझी, देवेश्वर पांडेय, आर. आर. तलपड़े, मोहम्मद आमिर, बासा महेश, मिथुन कुमार, योगेश, एस. ब्रिटैन सिंह, व्ही प्रवीण कुमार, के कार्तिक कुमार, मंजीत कुमार, फ़िरोज़ अहमद खान, एम. गौतम, मनीष चंद्राकर, राजेश शर्मा, टीम के प्रशिक्षक कुणाल, सहायक प्रशिक्षक विजय बहादुर, प्रबंधक समीर खान एवं सपोर्ट स्टाफ जितेंद्र कुमार तिवारी।