भिलाई। 10 फरवरी : छतीसगढ़ उड़ान नई दिशा संस्था भिलाई-दुर्ग द्वारा बेस्ट जोड़ी डाँस प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन भिलाई के सेक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर डाँस प्रेमियों में खुशियो की लहर व्याप्त हैं।
रचनात्मक कार्यों से जुड़ी जागरूक महिलाओं की छ. ग. उड़ान नई दिशा संस्था बेस्ट जोड़ी डांस प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन संत विजय आडिटोरियम सेक्टर 5 में 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। इस प्रतियोगिता में दूर-दूर के इलाकों से पति- पत्नी, मां, बेटा या बेटी, सहेली और सास- बहू की जोड़ियों के द्वारा डांस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है। जिसको लेकर पंजीयन की प्रक्रिया भी जारी है । आगामी 13 फरवरी को संत विजय ऑडिटोरियम सेक्टर 5 भिलाई में आयोजित इस कार्यक्रम में जोड़ी डांस प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता 25 से 35 वर्ष की उम्र और 35 तथा उससे अधिक आयु वर्ग के लिए अलग-अलग स्पर्धा के रूप में आयोजित हो रही है।महिलाओं में जागरूकता लाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें पति- पत्नी, मां, बेटा या बेटी, सहेली और सास- बहू जोड़ियों में हिस्सा ले सकते हैं। छ.ग. उड़ान नई दिशा संस्था भिलाई- दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती निधि चन्द्राकर द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये बीते कई वर्षो से लगातार कार्य किया जा रहा है।