भिलाई। नगर निगम भिलाई के जोन 1 कार्यालय क्षेत्र में करोड़ों का विकास कार्य किया जाएगा। भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने शनिवार को हुडकोवासियों को बड़ी सौगात दी है। हुडकों क्षेत्र में 1 करोड़ 16 लाख 60 लाख की लागत से वार्ड 69 और वार्ड 70 में विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। जिसका आज विधायक देवेंद्र यादव ने भूमिपूजन किया। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र की जनता इस भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।6 मार्च सुबह करीब 10 भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में महापौर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित रहे। जिन्होंने पूरे विधिविधान से भूमिपूजन किया। भूमि पूजन में क्षेत्र के वरिष्ठ जनों पहुंचे जिनके हाथों से भी भूमिपूजन कराया गया। क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य से क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। हुडको श्रीराम चौक से रेल्वे लाइन तरफ में हुडको, श्री राम चौक और हुडको मार्केट के पास मिलन चौक में किया जाएगा। वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कुल 6 विकास कार्य का भूमिपूजन होना है। जिसमें वार्ड 70 में हुडको श्री राम चौक से सियान सदन चौक के रोड के किराने पाथवे निर्माण कार्य। दूसरा वार्ड 70 में हुडको सियान सदन चौक से ओवर ब्रिज रोड तक पाथवे निर्माण कार्य। तीसरा श्रीराम चौक से उतई रोड चौक तक के किनारे पेविंग ब्लॉक लगाने का कार्य। चौथा वार्ड 70 में हुडको के पीछे वाली रोड को मुख्य रोड से जाेड़ने हेतु सीसी रोड निर्माण कार्य। पांचवा वार्ड 70 में ए मार्केट के समीप सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य और छठवा वार्ड 70 में बी मार्केट के समीप सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। इन सभी विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया। महापौर व विधायक श्री यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैसा सपना संजोया था वैसा विकास हो रहा है, सर्व समाज के आशीर्वाद से जो कहा था वह-वह किया है, विकास की गति इसी प्रकार से निरंतर जारी रहेगी। निगम के प्रत्येक क्षेत्र में हमने विकास किया है, हर पहलुओं को ध्यान में रखकर हर वर्ग, हर समाज के हित में कार्य कर रहे हैं। छोटी-छोटी समस्याओं से लेकर बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। आने वाले दिनों में कार्यों के अच्छे परिणाम भी दिखेंगे, किसी भी पद या दायत्वि में रहूं न रहूं, निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूंगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में सीजू एंथोनी, एल्डरमेन लोकेश साहू, एनएसयूआई गुरलीन सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, मो. शादाब, नरसिंहनाथ, सहित वार्ड के सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक एवं निगम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
1 करोड़ 16 लाख 60 हजार की लागत से होगा विकास कार्य,, ,,विधायक ने किया भूमिपूजन,,,,मेयर व भिलाई नगर विधायक ने दी हुडको वासियों को बड़ी सौगात
![](https://cgsandesh.in/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210306-WA0114.jpg)
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment