
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार के खुलासे के बाद से मोदी सरकार बुरी तरह घिरी हुई है, जिस पर जवाब देने के लिए शुक्रवार शाम तक केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया के सामने आईं. इस दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए कई ऐलान किए.
उन्होंने कहा कि बैंक रेपो रेट को ब्याज दर से लिंक करने पर राजी हो गए हैं. इसका असर यह होगा कि व्हीकल लोन और हाउस लोन समेत अन्य लोन की ईएमआई दर में कमी आएगी. हालांकि पब्लिक सेक्टर के बैंक पहले से ही रेपो रेट को ब्याज दर से जोड़ चुके हैं. अब प्राइवेट बैंक भी रेपो रेट को ब्याज दर से जोड़ देंगे, जिसका फायदा होम लोन और वाहन लोन की ईएमआई देने वालों को मिलेगा. आपको बता दें कि आरबीआई जिस ब्याज दर पर बैंकों को लोन देता है, उसको रेपो रेट कहते हैं.