भिलाई। 21 मार्च : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महामंत्री, पूर्व पार्षद वार्ड 69.70, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम भिलाई सीजू एन्थोनी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया है कि भिलाई के युवा विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव की भिलाई क्षेत्र के विकास के लिए 30 करोड़ की राशि स्वीकृत कर हुडको के विकास के लिए प्रदान की गई है। अतिरिक्त राशि जो 1करोड़ 48 लाख की है, को स्वीकार कर हुडको वार्ड को सर्वसुविधायुक्त बनाने की ओर एक औऱ कदम बढ़ाए है। सीजू एन्थोनी ने दोनों नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार एवं विधायक देवेंद्र यादव ने हुडको मे दशहरा मैदान मे डोम शेड, उद्यानों का सौंदर्यीकरण, काली बाड़ी मे डोम शेड, बौद्ध परिसर के पास वाचनालय का निर्माण, श्रीराम परिसर के पास विस्तारीकरण के कार्य को स्वीकृत कर जनता के प्रति अपने जिम्मेदारी को समझा! सीजू एन्थोनी ने कहा कि उपरोक्त विकास कार्य के लिए हुडको के नागरिक वर्षो से राह देख रहे थे। अभी हाल ही मे हुडको के मुख्य मार्गो के दोनों ओर पेवर ब्लॉक का कार्य, अरबिंदो सोसायटी के पीछे मैदान मे 3.5 करोड़ रूपये की लागत से मंगल भवन का निर्माण, 6 करोड़ की लागत से विकास कार्य जिसमे सड़क, पुलिया निर्माण, सीवर लाइन का संधारण, बैक लाइन क्लीनिंग, सीवर चैम्बर कवर, हुडको को पश्चिम दिशा से मुख्य मार्ग को जोड़ने हेतु 52लाख की लागत से सी सी रोड का निर्माण के कार्य की स्वीकृति कर विधायक द्वारा भूमिपूजन किया गया था। सीजू एन्थोनी ने समस्त वार्ड वासियो की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक देवेंद्र यादव के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर हुडको वार्ड के विकास के प्रति विशेष ध्यान देने के लिए ह्रदय से आभार माना औऱ धन्यवाद दिया।