
भिलाई। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन एवं लायन्स परिवार भिलाई ग्रेट के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी दिवस पर समारोह के रूप में भिलाई में होटल अमित इंटरनेशनल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य रूप से अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लायनेस डिस्ट्रिक्ट वाईस प्रेसीडेंट श्रीमती अनिता अग्रवाल एवं विशेष अतिथि के रूप में रायपुर से सी ए विजित गोयल उपस्थित हुए। कवि सम्मेलन का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम माँ शारदे की वंदना की गई पश्चात विभिन्न विषयों पर दोनों संस्थाओं की सदस्यों ने काव्य पाठ किया। दरअसल पिछले दिनो सावन के ही महीने केन्द्र सरकार द्वारा दृढ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए देश मे तीन बड़े-बड़े कार्य किये गए। चंद्रमा पर चंद्रयान 2 भेजना, तीन तलाक पर बिल पास कर विशेष कानून बनाना एवं सबसे अहम कार्य कश्मीर में धारा 370 एवं 35 ए हटाकर कश्मीरी नागरिकों को विकास की मुख्यधारा से जोडऩा जैसे कार्य देशहित के लिए कटिबद्ध एवं कृतसंकल्पित सरकार ही कर सकती थी। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन एवं लायंस परिवार भिलाई ग्रेट के सभी सदस्यों ने मिलकर इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं इसरो के सभी वैज्ञानिकों का अभिनंदन करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया और सभी देशवासियों को बधाई दी। धारा 370, चंद्रयान 2, तीन तलाक, हिंदी दिवस, वीर रस, हास्य रस, श्रृंगार रस, अग्रसेनजी, कृष्ण, सावन, दीपावली, परिश्रम, प्रेरणा, देश भक्ति, भक्ति रस, नारी, बेटियां, कन्या भ्रूण हत्या, स्वदेश, वंदेमातरम आदि विषयों पर कविता पाठ किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन श्रीमती अनिता अग्रवाल ने किया। सी ए विजित गोयल ने भी कविता पाठ किया और कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, ये हमें जीवन मे आगे बढऩे के अवसर प्रदान करते हैं तथा हमारी सफलता सुनिश्चित करते हैं। कविता पाठ में प्रथम स्थान अंजू चंदनिहा (हास्य रस) द्वितीय स्थान लक्ष्मी अग्रवाल (महिला उत्पीडऩ) एवं तृतीय स्थान सुनीता अग्रवाल (हौसला विषय) पर प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्र गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।