भिलाई । 30 यार्ड फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता गैलेक्सी क्लब की ओर से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह , एनएसयूआई के आदित्य सिंह एवं विशेष अतिथि के रुप में मलकीत सिंह उपस्थित थे। क्रिकेट मैच युवा साथी प्रतियोगिता में अलग-अलग जिले की टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट खिलाड़ियों मैच के दौरान इंद्रजीत सिंह का टीमों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाया। क्रिकेट जीतने वाली टीम को 51000 प्रथम पुरस्कार,द्वितीय पुरस्कार 21000 और तृतीय पुरस्कार मैंने ऑफ द सीरीज को एलसीडी टीवी उपहार के रूप में दिया जाएगा ।यह मैच लगातार दो दिन तक खेला जाएगा एवं 32 टीमों ने भाग लिया है । यह आयोजन स्वर्गीय दलबीर सिंह ( वीरा ) स्मृति में 30 यार्ड फ्लड लाइट क्रिकेट गैलेक्सी क्लब के माध्यम किया गया है। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ( छोटू ) ने कहां खिलाड़ियों को मंच के माध्यम से एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है गली मोहल्ले और मैदानों से खेल कर ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर कई क्रिकेटर आज देश सहित अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं आज मैं उन खिलाड़ियों की परिकल्पना इस मैदान से करता हूं खिलाड़ी खेल को हमेशा टीम भावना के साथ खेले हार जीत तो लगी रहती है। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की घोषणा की। गौरतलब हो कि भिलाई शहर से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में फुटबॉल एवं क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन स्वर्गीय दलबीर सिंह वीरा जी की स्मृति में कई जगह किया जा रहा है।
स्व दलबीर सिंह वीरा जी की स्मृति में फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ,,,,, खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की घोषणा की एस टी सी के डायरेक्टर ने,,,,,, शहर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में उनके नाम से कई आयोजन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment