भिलाई। 10 मार्च : 10 मार्च को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ द्वारा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिर्बन दासगुप्ता निर्देशक प्रभारी बीएसपी भिलाई रहे तथा अध्यक्षता एस के बाजपेई कमांडेंट औद्योगिक सुरक्षा बल बीएसपी भिलाई ने की।
बीएसपी भिलाई के प्रांगण में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के दौरान सेरेमोनियल परेड, डॉग शो, रिफ्लेक्ट शूटिंग का भी आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि अनिर्बन दासगुप्ता ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीएसपी भिलाई के बल कार्मिकों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी, बल एवं उनके पारिवारिक सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
रणधीर कुमार सहायक कमांडेंट ने परेड कमांडर के रूप में मुख्य अतिथि को सलामी दी साथ ही परेड टू आईसी के रूप में निरीक्षक कुमार अनीश एवं पांच प्लाटून सहित भव्य परेड की गई।
इस प्रदर्शन को देखकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिर्बन दासगुप्ता ने परेड कमांडर, परेड में शामिल सभी जवानों और अधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई दी और बताया कि सीआईएसएफ राष्ट्र की संपदा को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा रही है उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में सुरक्षा की भूमिका अहम है, जिसके लिए उन्होंने सीआईएसएफ की सराहना की करोना वायरस महामारी के दौरान भी बीएसपी के उत्पादन क्षमता को बनाए रखने में सीआईएसएफ ने भी अपना योगदान दिया।
अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सीआईएसएफ को अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी गौरव और सफलता के शिखर को हासिल करने की कामना की।