
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन कई बार अपने बचपन के किस्से सुनाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा अमिताभ बच्चन ने सोमवार को सुनाया. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक सवाल के जवाब में बताया कि हम खाने वाले सिंघाड़े को खाते तो नहीं थे खेलते थे.
अमिताभ बच्चन ने बचपन का किस्सा एक सवाल के दौरान सुनाया. बिग बी ने कंटेस्टेंट चरणा से पूछा कि कौन सा फल पानी के अंदर होता है. सारे जवाबों में इसका जवाब था सिंघाड़ा. इसका नाम सुनते ही अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा कि क्या आपने सिंघाड़ा खाया है? इसका जवाब देते हुए चरणा ने बताया कि हां, सर खाया है. इसे सुनते ही अमिताभ बच्चन ने कहा, हमने सिंघाड़ा खाया तो नहीं है लेकिन खेला है. हमारा स्कूल पहाड़ो में था. जब हमें सिंघाड़ा मिलता था तो हम स्कूल में थे उसे लकड़ी में फंसाकर एक-दूसरे को मारने का खेल खेलते थे. जब वो सामने वाले को लग जाता था तो कहते थे, तुम्हारा सिंघाड़ा फटा है.