भिलाई। 02 मार्च : इतना तो स्पष्ट है कि हमारा समाज जाग चुका है, जागृत समाज का उत्थान निश्चित है लेकिन एक बात पर विशेष ध्यान देना होगा कि हम कितने अनुशासित और व्यवस्थित है। यदि हमारे द्वारा किए गए कार्य व व्यवहार अनुशासित और व्यवस्थित है तो हम अपने साथ-साथ अपने समाज का भी उत्थान कर पाएंगे।
ये उदगार थे मुख्य वक्ता के रुप में पधारे अखिल भारतीय उड़िया समाज कार्यकारी अध्यक्ष एवं युवा साहित्यकार राजेंद्र नाग का जिन्होंने अखिल भारतीय उड़िया समाज के प्रदेश स्तरीय संगठन का परिचय सम्मेलन 28 फरवरी को दुर्ग कुनारी भरदा में आयोजित किया गया था।
अखिल भारतीय उड़िया समाज बैठक में दुर्ग भिलाई रायपुर मरोदा कुमारी चरौदा आहिवारा सहित अन्य स्थानों के प्रतिनिधि मंडल ने आकर इस बैठक में आवश्यक रूप से अपने वक्तव्य समाज को संगठित और सुदृढ़ बनाने हेतु अनेक सुझाव दिए। विशेष रुप से दयानिधि विभार ने समिति के नियम व उद्देश्य को प्रस्तुत किया। अर्जुन कुमार ने नशा मुक्ति और शिक्षा पर बल दिया।