रायपुर। 18 मार्च : षडयंत्र पूर्वक ऑटो में बैठा कर बैग पर और सोने चांदी के जेवरात पार करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार
प्रार्थीया अर्चना मिश्रा पति शैलेश मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी चपेल खरसिया रायगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 26 जनवरी को ट्रेन नंबर 02069 जनशताब्दी एक्सप्रेस में खरसिया से रायपुर के लिए सफर कर रेलवे स्टेशन रायपुर में उतर कर मंदिर के सामने से ऑटो क्रमांक सीजी 04 टी 9375 में बैठकर पैराडाइज होटल तक गई प्रार्थी ने अपने साथ ट्राली बैग ऑटो में बीच में रखी थी। ट्राली बैग में छोटा सा पर्स था। जिसमें 10 हजार रुपए नगद और बहन श्रीमती प्रियंका मिश्रा का प्लास्टिक के डिब्बे में रखा सोने का हार जिसका वजन 3 तोला, मंगलसूत्र एक तोला अंगूठी, 8 ग्राम कुल कीमत 2 लाख 30 हजार कीमत का चोरी हो गया। प्रार्थिया रेलवे स्टेशन रायपुर से पैराडाइज होटल तक सफर के दौरान जिस ऑटो में बैठकर सफर किया था उसमें बैठे चार व्यक्तियों पर शंका जाहिर की प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान रेलवे स्टेशन रायपुर से पैराडाइज होटल खमतराई तक लगे सीसीटीवी फुटेज दक्ष कार्यालय के मध्य से चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज में प्रार्थीया जिस ऑटो में बैठी थी उसका नंबर सीजी 04 9376 लिखा था। 6 अंक को ऐसा लिखा गया था कि देखने से लगता था वह अलग से लिखा गया है जिस पर ऑटो क्रमांक सीजी 04 टी 9375 वा 9376 को ट्रेस किया जिसमें ऑटो नंबर सीजी 04 टी 9375 में आरोपी लोग पूर्व से ही बैठना दिखे जिसके आधार पर आरोपी ऑटो क्रमांक 9375 के चालक आरोपी इमरानउद्दीन उर्फ आशु को पकड़कर पूछताछ के लिए किए, तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने साथी महबूब, मजीद, सुफियान, अकरम निवासी नजीमाबाद दौलताबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर पूर्व योजना के अनुसार अपने ऑटो का नंबर प्लेट बदलकर प्रार्थिया को ऑटो में बैठाए और रास्ते में ट्राली बैग में रखे सोने के जेवरात एवं नगरी रकम 10 हजार रुपए चोरी कर लिए। आरोपियों द्वारा थाना तेलीबांधा में धारा 66 आईटी एक्ट में और एटीएम चोरी कर 90 हजार रुपए सेजबहार के एटीएम से पैसा निकालें।
उक्त कार्रवाई में जेआर ठाकुर पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर, रितेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक रायपुर के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आरके बोरझा, सहायक उपनिरीक्षक बीएन मिश्रा, आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक मोरध्वज वर्मा, साइबर सेल रायपुर कार्यालय में पदस्थ महिला आरक्षक अनीता यादव का विशेष योगदान रहा।