
दुर्ग। प्रेम प्रसंग में प्रेमी को अपने हाथ से जान धोना पड़ा प्रेमिका के घर पहुंच कर प्रेमी उनके साथ प्रेम के इजहार कर आलिंगन कर रहा था इसी दौरान उसके पति ने देख लिया और कैंची मारकर मौत के घाट उतार दिया शादीशुदा औरत के साथ प्रेम करने का परिणाम मौत से हाथ धोकर चुकाना पड़ा यह घटना ग्राम खमरिया की है घटना लगभग 1:00 बजे के आसपास घटित हुई है खमरिया पब्लिक स्कूल के पास राजू साहू पिता कपिल साहू 30 वर्ष निवास करता है वह आज दोपहर 1:00 बजे रवि डेहरिया के मकान पीता जनक लाल उम्र 30 वर्ष के घर प्रवेश करता है इसी दौरान उसकी पत्नी के साथ आलिंगन बद्ध था इसी को देख कर रवि डहेरिया ने कैंची से वार कर मौत के घाट उतार दिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया है समाचार लिखे जाने तक के थाना प्रभारी ए के देवांगन मौके पर पहुंच चुके हैं दल बल के साथ और कार्रवाई कर रहे हैं।
खम्हरिया भाठा में शनिवार दोपहर एक बजे हत्या हो गई। राजू साहू (30) वर्ष की हत्या करने रवि डहरिया ने कैची को हथियार की तरह उपयोग में लाया। घटना के समय मृतक आरोपी के घर पहुंचकर उसकी पत्नी को जबरदस्ती साथ चलने विवश कर रहा था। महिला के विरोध करने के बाद भी राजू जिद्द करने लग तब रवि ने उस पर हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जेवरा पुलिस बिना देरी किए घटना स्थल पहुंच चुकी थी। तब आरोपी अपने घर पर ही था। घर के आंगन पर राजू साहू की लाश पड़ी थी। पुलिस ने पहले आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर के जगहों पर चोटे आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कैची के अलावा आरोपी ने हाथ घूसे से भी पिटाई की है।