बिलासपुर। 04 मार्च : पुलिस ने तारबाहर चोरी के प्रकरण का खुलासा करते हुए शातिर नकबजन चोर को गिरफतार किया है। और चोरी की शतप्रतिशत मशरूका भी बरामद कर ली है। पुलिस की
मिशन सिक्योर सिटी के तहत लगाये गए सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से मिली दिशा, शातिर नकबजन चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था।
वह लगातार स्थान व वेशभूशा बदल कर फरारी काट रहा था। इसके पूर्व भी आरोपी कई चोरियो में शामिल रहा है। 02 वर्ष पूर्व सकरी मे हुई चोरी के मामले में भी वह फरार था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 08 फरवरी को प्रार्थी अश्वनी कुमार बरगा ने थाना तारबाहर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह सीएमडी चौक में अब्दुल रशीद खान फिल्टर वाले दुकान में काम करता है कि उसका मालिक अब्दुल रशीद इंद्रा कालोनी तारबाहर का निवासी है जो 02 फरवरी को सुबह 09ः30 बजे अपने परिवार के साथ उज्जैन गया है। घर के बाथरूम का नल खराब था जिसे मिस्त्री से बदलवाने फोन पर 08 फरवरी को यह दुकान से घर की चाबी व मिस्त्री नरेन्द्र साहु को साथ लेकर मालिक के घर गया तब देखा कि घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था एवं सामान बिखरा हुआ था तब यह अपने मालिक को फोन से सूचना दिया और विडियो काॅल कर हालात दिखाया तब मालिक ने बताया कि आलमारी में रखे सोने का हार, अंगूठी, चाॅदी का पायल आदी किमती करीब 01 लाख रूपये के जेवरात चोरी होना बताया एवं मालिक के आने पर घर को चेक करने पश्चात ही कितने की चोरी हुई है बता पायेंगे कि रिपोर्ट पर अप0क्र 35/21 धारा 457,380 भा0द0वि कायम कर विवेचना में लिया गया। मकान मालिक अब्दुल रशीद खान के आने पर पुनः घटना स्थल का निरीक्षण कर विस्तृृत कथल लिया गया जो करीब 10-12 लाख की नई एवं पुरानी सोने चाॅदी के जेवरात का चोरी होना बताया।
चोरी के इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल पतासाजी हेतु अपने मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उमेश कश्यप के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन विशेष टीम तैयार किया गया। एक तकनीकी टीम एवं एक टीम को स्थानीय सुत्रो से जानकारी हासिल करने व एक टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगालने हेतु लगाया गया। मामले में घटना कि तारीख 02
फरवरी से लेकर दिनांक 08 फरवरी के मध्य का होना पाया गया था जो घटना कि निश्चित तिथि व समय ज्ञात नही होने से पुलिस के सामने कठिन समस्या आ गई थी । सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे पार्टी को 02 फरवरी से 07 फरवरी तक के चौक चाराहो में लगे मिशन सिक्योर सिटी के तहत सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का बारीकी से निरीक्षण कर संदेही को चिन्हांकित करने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा फिर भी संदेही को चिन्हांकित कर आरोपी संजय खरे उर्फ कंठा को लोकल सुत्रो व पुलिस टीम के द्वारा पकड़ने में कामयाबी हासिल किया एवं मामले में चोरी गये सोने चाॅदी के जेवरात कीमती 10 लाख रूपये को बरामद किया गया।
आरोपी संजय कंठा एक शातिर नकबजन है जो कि घटना कारित करने के बाद से अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था घटना के बाद से संजय कंठा अकलतरा जांजगीर लोरमी मुंगेली में स्थान बदल बदल कर पुलिस बचने के लिए भाग रहा था, इस बीच स्थानीय लोगों से लगातार आरोपी के संबंध पतासाजी करने वाली टीम को जानकारी मिली कि आरोपी संजय कंठा लोरमी तरफ रह रहा है। सूचना पर टीम के टीम ने आरोपी के संबंध में सूचना एकत्र कर आरोपी को गिरफ्तार कर पकड़ा संजय कंठा एक शातिर नकबजन है, जो पूर्व में कई चोरी में गिरफ्तार किया जा चुका हैं, सकरी में हुई एक पुलिस अधिकारी के घर के चोरी में भी यह पिछले 1 वर्षों से फरार था।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, उप0निरीक्षक पी0आर0 साहू, आरक्षक प्रमोद कसेर, दीपक उपाध्याय, अतुल सिंह, निखिल राव जाधव, दूजराम पटेल का विशेष योगदान रहा।