
दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई-3 में मुक्ता (ए-2) सिनेमा हाल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी शहर के लिए पीव्हीआर सिनेमा, उसकी पहचान का प्रतीक होता है। आज इस श्रेणी में भिलाई-3 का नाम भी शामिल हो गया है। सिनेमा मनोरंजन का अच्छा साधन होता है। भिलाई-3 में खुद का पीव्हीआर सिनेमा हाॅल हो जाने से अब सिनेमा प्रेमियों को दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर भिलाई सहित सिनेमा परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पीएचई मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार ने मुक्ता (ए-2) सिनेमा का शुभारंभ होने पर भिलाई वासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सिनेमा परिवार से श्री अशोक कुमार सोनी एवं अन्य व छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार ज्योति पटेल उपस्थित थे। पीवीआर उद्घाटन के अवसर पर सुजीत बघेल, सतीश धुरंधर, बालमुकुंद वर्मा, नजरुल खान, अरुण वर्मा, दया साहू, तुलसी साहू, विजय जैन, सुरेश दिन गाणी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।