-
रायपुर के गोलबाजार में दो दिन पहले मिली थी जयचंद नाम के शख्स की लाश
-
भीड़ का फायदा उठाकर बच निकले थे आरोपी, सीसीटीवी से हुई पहचान

रायपुर.शहर में बीते शनिवार को आयोजित विसर्जन झांकी में हुई हत्या का पर्दाफाश करने में पुलिस कामयाब रही। गोलबाजार थाना इलाके में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों मृतक जयचंद को अकेला पाकर उससे जबरन वसूली करने पहुंचे थे। इनके बीच पैसे मांगेने पर विवाद हुआ और तीनों ने मारपीट करते हुए जयचंद का सिर जमीन में पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने मृतक के बेटे दिलीप मण्डावी से पूछताछ की। घटना स्थल पर लगे सी.सी.टी व्ही. कैमरे को चेक करने पर पाया गया कि घटना के वक्त राजेश भवन की दुकान के सामने बैठा था तभी आरोपी अंकित, विक्रम और घनश्याम वहां पहुंचे। पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी शराब पीने के लिये मृतक जयचंद मण्डावी से लगभग 1000 रूपये मांग रहे थे। मना करने पर उसकी जान ले ली।