भिलाई नगर । चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में जय व्यापार पैनल की एकतरफा जीत पर हर्ष जताते हुए वरिष्ठ उद्योगपति के.के. झा ने अध्यक्ष अमर परवानी एवं पैनल के सभी विजय प्रत्याशियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। श्री झा ने कहा कि 4 माह पूर्व 1 नवंबर को ही अध्यक्ष अमर परवानी अपने सभी साथियों के साथ भिलाई स्थित उनके औद्योगिक प्रतिष्ठान कन्हैया स्टील इंडस्ट्रीज में पहुंचे थे। वहीं पर उन्होंने जय व्यापार का नारा दिया था और सभी प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद दिया था।श्री झा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चेंबर में राजनीति हावी हो गई थीं।जहां व्यापार की बातें ना होकर राजनीति की बात होने लगी थीं।जो व्यापार जगत के लिए अच्छा नहीं था।ऐसे में अमर परवानी और उनके सभी साथियों को इस महत्वपूर्ण चुनाव में जीत दिलाना एक बड़ी जिम्मेदारी थी। श्री झा ने कहा कि अध्यक्ष अमर परवानी जुझारू एवं संघर्षशील हैं। उनसे काफी उम्मीदें हैं. इस चुनाव में उनके पैनल ने जिस तरह एकतरफा जीत दर्ज की है उसे देखते हुए उनकी जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। सारा व्यापार जगत उनकी तरफ उम्मीद लगाए हैं। अमर परवानी एवं उनके साथी व्यापार को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे और छत्तीसगढ़ के विकास में एक मजबूत स्तंभ की तरह डटे रहेंगे। प्रदेश का पूरा व्यापार जगत एवं औद्योगिक जगत उनके साथ है।
व्यापार जगत को अध्यक्ष से काफी उम्मीदें : झा,,,जय व्यापार पैनल की जीत पर अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment