भिलाई 24 फरवरी : मॉर्निंग क्रिकेट क्लब धमतरी द्वारा ओपन विधानसभा कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विधानसभाओं के 16 टीम एवं 16 टीम धमतरी ने भाग लिया फाइनल मुकाबला वैशालीनगर विधानसभा विरुद्ध धमतरी डाक बंगला के मध्य खेला गया टॉस जीतकर धमतरी डाकबंगला ने बैटिंग करने का फैसला लिया उन्होंने निर्धारित 12 ओवर में 80 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए बता वैशाली नगर विधानसभा की टीम ने कृष्णा के 36 व दादू के 17 रनों की बदौलत 9 ओवर में मैच जीत लिया कृष्णा को मैन ऑफ द मैच इन कामन ₹100 व बेस्ट बॉलर का पुरस्कार विकास को दिया गया। वैशाली नगर विधानसभा को प्रथम पुरस्कार ₹100000 एवं धमतरी डाक बंगला को द्वितीय पुरस्कार ₹51000 दिया गया।