
मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी नजर आई। सुबह मामूली बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स दोपहर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कॉर्पोर्ट जगत के लिए की गई घोषणाओं के बाद शेयर बाजार ने ऐसी तेजी दिखाई जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा उद्योगों को राहत देने के लिए की गई घोषणाओं के बाद शेयर बाजार में 2000 से ज्यादा अंक उछला। दिनभर के कारोबार के बाद जहां प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1921 अंक चढ़कर 38,014 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 569 अंकों की बढ़त के साथ 11,275 के स्तर पर बंद हुआ है।
इससे पहले सुबह बाजार तेजी के साथ खुला । सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 121 अंकों की तेजी नजर आई और यह 36,214.92 पर खुला। वहीं निफ्टी आज 42 अंकों की बढ़त के साथ 10,746 के स्तर पर खुला।
हालांकि, कुछ ही मिनटों बाद यह तेजी गायब होती नजर आई और देखते-देखते सेंसेक्स और निफ्टी फिसलने लगे। और 20 अंकों की तेजी के साथ 36,114 के स्तर पर और निफ्टी 7 अंकों की गिरावट के साथ 10,697 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 470 अंकों की कमजोरी के साथ 36,093 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 135 अंकों की गिरावट के साथ 10,704 के स्तर पर बंद हुआ था।