RO No. 12276/54

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा वर्ल्ड कप के पहले क्वालिफायर मैच में हार गई। ओमान ने भारत को एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया। हालांकि भारतीय टीम हाफ टाइम तक 1-0 से आगे थी। मैच में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। 24वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। छेत्री का यह करिअर का 72वां गोल है। 81 मिनट तक स्कोर यही रहा।
82वें मिनट में राबिया सैय्यद ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद 90वें मिनट में राबिया ने अपना दूसरा गोल कर ओमान को 2-1 की अजेय बढ़त दिला दी। भारतीय टीम फीफा के आधिकारिक मैच में अब तक ओमान को नहीं हरा सकी है। टीम की यह ओमान के खिलाफ 5वीं हार है। भारत का दूसरा मैच 10 सितंबर को दोहा में कतर से होगा।