रेलवे स्टेशन के पास मैजिकल आवाज में गाना गाकर भीख मांगती एक महिला रानू मंडल (Ranu Mondal) आज किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है.

आपको वो महिला तो याद ही होगी जिसका वीडियो कुछ समय पहले एक रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म से वायरल हुआ था. ये महिला लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा’ गाकर भीख मांग रही थी. वहीं किसी शख्स ने इस महिला का गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो इसकी किस्मत ही बदल गई. इस महिला का पहले मेकओवर हुआ और अब इसे बॉलीवुड में एक बड़ा ऑफर भी मिल गया है. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं रानू मंडल (Ranu Mondal) की. रानू का हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ है और इस बार ये वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने अपनी नई फिल्म में गाना ऑफर किया है. हाल ही में हिमेश के साथ रानू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रानू अपनी मैजिकल आवाज में नया गाना गाती दिखाई दे रही हैं. वहीं पास खड़े हिमेश उनका ये गाना सुनकर मुग्ध हुए जा रहे हैं. रानू, हिमेश का अपना गाना इंजॉय करते देख मुस्कुराती नजर आ रही हैं. हिमेश ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ‘तेरी मेरी कहानी’ नाम से ये गाना उनकी आने वाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ से है. जिसे उन्होंने रानू के साथ रिकॉर्ड किया है.