भिलाई। 02 अप्रैल : नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्रांतर्गत कलेक्टर जिला दुर्ग व प्रशासक नगर निगम रिसाली डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेशानुसार आयुक्त व अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे, नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के मार्गदर्शन मे कोरोना वायरस के रोकथाम व नियंत्रण हेतु निगम की टीम द्वारा रिसाली के दयानगर, हिन्द नगर, आशीष नगर, मैत्री कुंज व कृष्णा टाकीज रोड रिसाली की दुकानो सहित अन्य क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। दुकानो मे बिना मास्क वाले व्यवसायियो व ग्राहको से 2800/- रुपए जुर्माना वसूल किया गया। मैत्री कुंज मे बिना मास्क लगाऐ युवक द्वारा जुर्माना नही पटाने पर उससे उठक-बैठक कराकर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। निरीक्षण के दौरान सभी आम नागरिको व दुकानदारो से आग्रह किया गया कि बढ़ते कोरोना पर नियंत्रण हेतु सभी मास्क लगाये और सोशल फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करे। रात्रि 9 बजे के बाद दुकानो सहित सभी ठेले खोमचो को बंद कराया गया। कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, रामेश्वर निषाद, विनोद शुक्ला व पंकज भगत आदि उपस्थित थे।