बारिश ब्रेक के बाद मौसम खुलने के साथ ही में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को पारा 34 के करीब पहुंच गया। तेज धूप के साथ हवा में नमी की कमी की वजह से उमस लोगों को बेचैन कर रही है। पूरे प्रदेश में मौसम की लगभग यही स्थिति है। तेज धूप और उमस से राहत पाने घरों में बंद कूलर और एसी चालू करने पड़े हैं।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले एक-दो दिन फिर से मानसून सक्रिय होगा और प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। भारी बरसात के आसार फिलहाल नहीं हैं। छत्तीसगढ़ के आसपास कोई बड़ा सिस्टम नहीं होने की वजह से पूरे प्रदेश में आसमान साफ रहा है।
दोपहर में तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक ऊपर पहुंच गया है। इससे गर्मी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा गर्मी राजनांदगांव में पड़ी। यहां तापमान 35.5 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य से सात डिग्री अधिक है। दुर्ग, बिलासपुर और माना एयरपोर्ट में पारा 34 डिग्री से ऊपर है। रात का तापमान भी सभी जगह 24 से 26 डिग्री के बीच है।
न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो-तीन डिग्री ज्यादा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार चक्रवात की वजह से अगले कुछ दिन समुद्र से नमी आएगी। इस वजह से अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि 48 घंटे बाद राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। राजधानी में आसमान में हल्के बादल रहेंगे। शाम-रात को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।