संतान गोपाल पाठ के फायदे
- बाल गोपाल की पूजा से संतान सुख की प्राप्ति
- संतान को लंबी आयु और सेहतमंद का फल
- संतान गोपाल पाठ से बच्चे की पढ़ाई में प्रगति
- परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होने में सफल
- बच्चे का अच्छा मानसिक विकास
श्री कृष्ण का नटखट बाल रूप जग विख्यात है। अधिकतर स्त्रियाँ माता रूप में श्री कृष्ण के भांति बालक को ही अपनी संतान के रूप में प्राप्त करना चाहती है, किन्तु आजकल कई कारणवश अनकों जातकों को संतान प्राप्ति में विलम्ब का सामना करना पड़ता है। संतान गोपाल पाठ ऐसे जातकों के लिए देविये वरदान है। संतान गोपाल की महिमा का वर्णन हमारे प्राचीन ग्रंथों में सहज ही मिल जाता है। संतान गोपाल के पाठ एव बाल गोपाल की कृपा से जातकों को स्वत ही सहजता से संतान प्राप्त हो सकती है। यह पाठ संतान की शुभ एव लम्बी आयु एव संस्कार युक्त जीवन के लिए भी अति शुभ है।
प्रसाद
-
- बाल गोपाल कि फोटो (अपने घर के मन्दिर में लगाये )
- मिश्री इलाइची