करीना कपूर खान आज अपना 39वां जन्मदिन बना रही है। बचपन से ही करीना एक्ट्रेस बनना चाहती थी। करीना बॉलीवुड के एक बड़े परिवार से है। वह पृथ्वीराज कपूर की पड़-पोती, राज कपूर की पोती और रणधीर कपूर व बबीता की बेटी है। लेकिन अब वह कपूर परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी खुद की एक्टिंग स्किल्स के लिए पहचानी जाती है।
करीना ने जेपी दत्ता की ड्रामा फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से साल 2000 में डेब्यू किया था। उनके साथ तब मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बेटे अमिषेक बच्चन ने भी डेब्यू किया था। दोनों के काम को इस फिल्म में खूब सराहा गया।