
सैफ अली खान ने यशराज फिल्म्स (वायआरएफ) की मूवी ‘बंटी और बबली 2’ करने से इनकार कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने पहले इस फिल्म के लिए हामी भर दी थी। रिपोर्ट्स में फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से लिखा गया है, “सैफ अली खान ने पिछले सप्ताह फिल्म न करने का फैसला सुनाकर मेकर्स को झटका दिया है।”
अभिषेक बच्चन ने ठुकरा दिया था ऑफर- सूत्र बताते हैं, “यशराज फिल्म्स पहले इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को लेना चाहते थे। क्योंकि उन्होंने पहले पार्ट में काम किया था। इसलिए दूसरे पार्ट में सेकंड लीड रोल के लिए वे एकदम फिट बैठे रहे थे। जबकि लीड रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी वाघ होंगे। हालांकि, अभिषेक फिल्म को लेकर एक्साइटेड नहीं दिखे और उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया। इसके बाद वायआरएफ ने सैफ अली खान को अप्रोच किया। उन्होंने कहानी में दिलचस्पी दिखाई और फिल्म करने को तैयार हो गए थे।”