दंतेवाड़ा। 100 बिस्तर जिला अस्पताल अब 200 शैयायुक्त में होगा उन्नयन, जिला अस्पताल में सिटी स्केन सेंटर की होगी सुविधा, दन्तेवाड़ा में कौशल उन्नयन हेतु मल्टी स्किल सेंटर की होगी स्थापना, कुआकोंडा में अगले शैक्षणिक सत्र से डिग्री कॉलेज की होगी शुरुआत, कुआकोंडा में 25 लाख रुपये की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन, कुआकोंडा में आदिवासी कलामंच के लिये 10 लाख रुपये, शंखिनी एवं डंकनी नदी में 18 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बनेगी उच्च स्तरीय पुल, हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत 1 करोड़ 68 लाख रुपये लागत के 437 हितग्राहियों को सामग्री वितरित, 25 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 83 सामुदायिक वनाधिकार पट्टे वितरित।
मुख्यमंत्री ने दन्तेवाड़ा जिले के बड़ेबचेली को नया अनुविभाग बनाने की घोषणा की
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment