भिलाई-3। 26 मार्च : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय भिलाई 3 से विधवा महिला को 1 लाख की सहायता राशि दी गई। विगत दिनों पति के मृत्यु उपरांत पत्नी श्रीमती पी काजल द्वारा आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल को तथा मुख्यमंत्री से भी आवेदन कर अपना दुख सुनाते हुए मदद की मांग की थी, इस पर मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने सहृदयता दिखाते हुए महिला को 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है। इस अवसर पर असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक रमनामूर्ति एवं मीनू साहू, दिनेश कुमार ध्रुव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। गौरतलब हो कि श्रीमती पी काजल के पति पी बमलेश्वर कैंसर से पीड़ित थे और इससे उनकी मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद परिवार बिखरने की कगार पर था। जिसे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से आर्थिक सहायता राशि दी गई।