भिलाई। 13 मार्च : शिव शक्ति सेवा समिति कैंप 1भिलाई के तत्वधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा महाकाल की बारात एवं पालकी यात्रा निकाली गई यात्रा शिव संतोषी मंदिर रोड नंबर 18 से नेहरू चौक सुभाष चौक पोत्ती रामलू चौक से होते हुए मगध तैलीक भवन से रामनगर मुक्तिधाम होते हुए बीएम शाह हॉस्पिटल से साक्षरता चौक होते हुए लिंक रोड जलेबी चौक से होते हुए शिव संतोषी मंदिर प्रांगण में यात्रा का समापन हुआ।
यात्रा में बाबा महाकाल की पालकी बग्घी बैलगाड़ी धमाल डीजे आतिशबाजी तथा बाबा भोलेनाथ एवं माता पार्वती की जोड़ी भूत प्रेत पिशाच एवं विभिन्न प्रकार की झांकियों का समावेश था सैकड़ों की संख्या में भक्तगण हाथों में भगवा झंडा लिए यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे कार्यक्रम की अगवानी साधु-संतों अवध बिहारी पांडे धर्मेंद्र पांडे राजेंद्र पांडे के द्वारा की जा रही थी समिति के अध्यक्ष सौरव जायसवाल, उपाध्यक्ष नोहर प्रसाद साहू, पंकज जायसवाल, बी संतोष, विक्की मोदी, विक्की वैष्णव, सुजल जायसवाल, मनोज दुबे, कुलदीप साहू, राहुल साहू, अभिषेक साहू, सागर साहू, गीतू, प्रकाश साव, गुलशन कोसरे, हनी साहू, शुभम कूटारे, विशाल नंदू चौहान, तरुण साव, रजत साव, मोनू ठाकुर, सुरेंद्र श्रीवास, ललित पाटिल, रिंकू राजन गुप्ता, सुमन साहू, अनिल निर्मलक,र जय निर्मलकर, आदि के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।