
भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिन पर आज पदुमनगर भिलाई-3, दुल्हन की तरह सजा हुआ है। अपने मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ नेता आतुर हैं। अपने-अपने हिसाब से सभी ने बधाई देने के लिए कार्यक्रम तय कर रखा है। होर्डिंग्स, बोर्ड से रोड पटे पड़े हुए हैं, वहीं कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्त दान अस्पताल में फल वितरण, मंदिरों में पूजा पाठ सहित अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भूपेश बघेल रायपुर में जन्मदिन मनाने के बाद शाम 7.30 बजे भिलाई-3 मानसरोवर कालोनी में पहुचेंगे जहां लोग इंतजार कर रहे होंगे।
श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के अवसर पर आज नन्हें-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कृष्ण राधा का रूप धरे बच्चों की आव-भगत की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राधा-कृष्ण का रूप धरे इन नन्हे-मुन्ने बच्चों की पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश की जनता की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश वासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रायपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री रायपुर स्थित अपने निवास से शाम 4.40 बजे रवाना होकर शाम शाम 4:50 बजे राजधानी के सुभाष स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे । श्री बघेल शाम 5:20 बजे हिंदी स्पोर्टिंग क्लब लाखे नगर मैदान में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में और शाम 6:20 बजे श्रीनगर गुढ़ियारी के दहीहांडी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6:40 बजे गुढ़ियारी से कार द्वारा रवाना होकर रात 7:20 बजे भिलाई 3 स्थित अपने निवास पहुंचेंगे।