
रायपुर। महादेव घाट रोड पर बुधवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। तीनों युवक घूमने और नहाने के लिए बाइक से महादेव घाट खारुन नदी जा रहे थे, तभी पीछे से आए मेटाडोर वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चला रहा जय बंजारे मेटाडोर के पहिए के नीचे आकर कुचल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची। मेटाडोर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 6 बजे कुकरी तालाब के पास गुढ़ियारी निवासी जय बंजारे (20) अपनी पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 04 एमएल 8834 में मोहल्ले के विदेश चतुर्वेदी पिता समारू (16) और चेतन बंजारे (14) को बैठाकर महादेव घाट स्थित खारुन नदी में घूमने के बाद नहाने के लिए निकला था। महादेव घाट रोड पर नेहा किराया भंडार के सामने जैसे ही पहुंचा, पीछे से रायपुरा चौक की तरफ से आ रहीे मेटाडोर क्रमांक सीजी 04 एमबी 1075 के चालक ने ओवरटेक करते हुए साइड से बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों बाइक से छिटककर सड़क पर गिर गए। जय बंजारे का सिर मेटाडोर के पहिए के नीचे आकर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घायल खतरे से बाहर- पुलिस ने बताया कि इस हादसे में विदेश चतुर्वेदी और चेतन बंजारे के दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना फोन पर डॉयल 112 को दी। कुछ देर में वहां पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है। विदेश चतुर्वेदी की शिकायत पर पुलिस ने मेटाडोर चालक के खिलाफ धारा 279,337,304(ए) के तहत अपराध कायम कर लिया है।