भिलाई। 02 जनवरी : बिना कारण बताए और बिना कोई पूर्व नोटिस दिए पिछले एक माह से काम से बिठा दिए गए भिलाई इस्पात् संयंत्र के स्वास्थ्य विभाग के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से जुड़े 26 सफाई ठेका श्रमिकों को प्रबंधन व ठेकेदार द्वारा भगवान भरोसे मरने के लिए छोड़ दिया गया है। प्रबंधन व ठेकेदार के इस असम्वेदनशील रवैय्ये पर सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स–ऐक्टू ने प्रबंधन व ठेकेदार की कड़ी निंदा की है और जल्द ही उन्हें काम पर वापस लेने की मांग की है।
ज्ञातव्य है कि स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से कार्यरत ठेका सफाई श्रमिकों को ठेकेदार ने बिना कोई पूर्व सूचना दिए व कारण बताए पिछले लगभग एक माह से महज़ इसलिए काम से बिठा दिया है क्योंकि उन श्रमिकों ने ठेकेदार को कमीशन देने से इन्कार कर दिया था। श्रमिकों की शिकायत पर कहीं से भी समस्या का समाधान न होने से परेशान होकर श्रमिक सेक्टर-9 के हॉस्पिटल चौक में 29 दिसंबर से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। आलम यह है कि एक माह से काम से बिठा दिए जाने के चलते उनकी माली हालत और भी बिगड़ चुकी है और घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।
ऐक्टू के महासचिव श्याम लाल साहू ने ठेकेदार की इस मनमानी के बावजूद प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन की चुप्पी को आश्चर्यजनक बताया है। उन्होंने मामले को पुलिस प्रशासन से भी संज्ञान में लेने व ऐसे ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।