
भिलाई। शहर वैशाली नगर चौकी में एक अजीब मामला दर्ज हुआ है। जिसमें मौत के बाद एक वृद्ध के खिलाफ उसके सगे भतीजे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि मृतक ने अपने भतीजे के बेटे यानी के अपने पोते के सिर पर किसी ठोस वस्तु से जोरदार वार कर दिया था। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। घटना के बाद वृद्ध रेलवे ट्रैक पर गया और आत्महत्या कर ली। वृद्ध के आत्महत्या के बाद उसके भतीजे ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात को रामनगर निवासी प्रमोद पंडित नाम के 65 वर्षीय वृद्ध ने नेहरू नगर ब्रिज के नीचे ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि वृद्ध ने किन कारणों से आत्महत्या की थी। घटना के दूसरे दिन मृृतक का भतीजा अजय पंडित जब वैशाली नगर चौकी पहुंचा, तब स्थिति स्पष्ट हो सकी।
वैशाली नगर चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि मृतक प्रमोद पंडित ने अपने भतीजे अजय पंडित के बेटे राखी पंडित को मंगलवार को मार दिया था। उसने किसी भारी वस्तु से अपने पोते से सिर पर मारा था। जिससे राखी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उक्त घटना के कुछ देर बाद प्रमोद पंडित अपने घर से निकल गया और रात में उसकी मौत की खबर मिली। इस घटना के दूसरे दिन राखी के पिता अजय पंडित ने अपने मृत चाचा प्रमोद पंडित के खिलाफ वैशाली नगर चौकी में अपराध दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि इनका पारिवारिक विवाद था, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने ग्लानि के चलते आत्महत्या की होगी।