कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक युवक और नाबालिग लड़की की लाश पेड़ से टंगी मिली। घटना कुकदुर थाना इलाके में पड़ने वाले गांव पोमली की है। यहां गुरूवार की दोपहर ग्रामीणों की नजर पेड़ से झूलते फंदे से लटकी लाशों पर पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रकरण में मृतकों ने आत्महत्या की या किसी ने इनकी हत्या की इस दिशा में जांच की जा रही है। फिल्हाल कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना स्थल पर किसी तरह का सुसाइट नोट नहीं मिला। मृतक युवक और किशोरी एक ही गांव के रहने वाले थे। युवक का नाम जय सिंह था। वह पहले से शादीशुदा था और उसके दो भी बच्चे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। इस वजह से किसी ने झूठी शान की खातिर इनकी जान ली।
पेड़ से लटकी मिली युवक और किशोरी की लाश, ऑनर किलिंग की आशंका
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment