सेलूद। पाटन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सेलूद स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 में सुपोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं के लिए विविध प्रतियोगिताएं भी रखी गई। वहीं गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहारों की जानकारी दी गई।
बता दें कि महिला बाल विकास द्वारा विकासखण्ड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सेलूद के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में सुपोषण कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री बंछोर द्वारा साइकिल रेस, रंगोली प्रतियोगिता, किशोरी खेल, वार्ड अनुरूप स्वास्थ्य शिशु जांच, अन्नाप्राशन, गोदभराई व बधाों को गणेश प्रतिमा का दर्शन भी कराया गया। साथ ही माताओं को दी जाने वाली पौष्टिक आहारों से भी गायत्री बंछोर ने अवगत कराया। बताया कि बारिश के मौसम में स्वाथ्य का ख्याल रखना आवश्यक है। पानी उबालकर ही पीएं। ताजी व हरि सब्जियों का ही सेवन करें। जंक फूड से पूरी तरह से परहेज करें। कार्यकम में किशोरियों ने मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर गायत्री बंछोर, आंगनबाड़ी सहायिका सुभद्रा साहू, उर्वशी बंछोर, ममता बंछोर, लता बंछोर, देहुति बाई, निशु, शकुंतला वर्मा, दुखिया बाई साहू, बालिका सुश्री, रक्षा, ऋषभ व अन्य मौजूद रहे।