
दुर्ग। आज सिंध (पाकिस्तान) के घोटकी में हिंदू-मंदिरों में की गई तोड़-फोड़ और सिंधी-हिंदू बेटी की हत्या के विरोध में दुर्ग के सिंधी समाज ने रैली निकाली और नारेबाजी के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला-दहन किया तथा साथ ही पाकिस्तान में हिंदुओं और सिक्खों पर हो रहे अत्याचार को प्रशासनिक स्तर पर रोकने और न्याय की मांग करते हुए दुर्ग के अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं ए.डी.एम को देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एंड मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
यह रैली और विरोध प्रदर्शन दुर्ग की सभी सिंधी-पंचायतों और समाज सेवी संस्थाओं ने श्री खेमराज मध्यानी, पारूमल शोभानी, डाo घनश्याम राजपाल, आसनदास मोहनानी, नरसिंह कुकरेजा, हशमत तेजवानी, नरेश तेजवानी (एल्डरमेन) राजकुमार नारायणी (सभापति नगर निगम) वासुदेव लोहानी, राम खत्री, हरीश सचदेव, मूलचंद शर्मा, बसंत मोटवानी हेमंत खत्री, अमृत रतनानी नामदेव मंघनानी और दुर्ग सिंधी समाज तथा सिक्ख समाज के गणमान्य लोगों की अगुवाई में किया गया।
इस विरोध रैली की विशेष बात यह है कि, दुर्ग के सिंधी-समाज समाज के साथ-साथ सिक्ख समाज दुर्ग के अग्रणी श्री राजेन्द्रपाल भाटिया एवं अरविन्द्र सिंह खुराना के साथ-साथ सिक्ख समाज के लोगों ने भी समर्थन देकर रैली हिस्सा लिया।
पाकिस्तान में हिंदुओं और सिक्खों पर हो रहे अत्याचार पर आक्रोश का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि, इस विरोध रैली और इमरान खान के पुतला दहन में भिलाई-३ और वैशाली नगर पावर हाउस सिंधी समाज के अग्रणी श्री दयाराम बत्रा, भीमसेन सेतपाल, शमनलाल नत्थानी एवं सुरेश धिंगानी के साथ-साथ उनके नगर के गणमान्य लोग भारी संख्या में शामिल हुए।
इस विरोध-रैली को दुर्ग के अन्य हिंदू संगठनों के अग्रणी विशेष रुप से श्री विजय जैन, अनिल बाकलीवाल, अनिल शर्मा, युगल साहू, इंद्रजीत जोतवानी आदि ने अपने साथियों सहित शामिल होकर समर्थन दिया ।