रायपुर एवं बिलासपुर, नागपुर मंडलों के सभी खंडों की 299 गाड़ियों में वृहद टिकट चैकिंग अभियान चलाये गये
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मे रायपुर, बिलासपुर एवं नागपुर मंडल में संयुक्त रूप से सघन टिकट चैकिग अभियान दिनांक 21 से 30 अगस्त, 2019 तक सभी खंडों में चलाया जा रहा है। इस अभियान के पांच दिवस 21 से 25 अगस्त, 2019 तक पकडे गये बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक किये सामानों के मामलों से 28 लाख रूपये से भी अधिक जुर्माना राजस्व प्राप्त हुआ ।
इस सघन टिकट चैकिग अभियान के पहले एव द्वितीय दिवस में रायपुर रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आदित्य गुप्ता, नागपुर बिलासपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक सहित वाणिज्य विभाग एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियां की 681 लोगो की टीम ने इस टिकट चैकिग अभियान में भाग लिया। इन समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियां के द्वारा लगभग 299 गाडियों एवं रेलवे स्टेशनों में अभियान चलाया गया।
इस टिकट चैकिंग अभियान के दौरान 5 दिनो में कुल 10,528 मामले पकडे गये, जिनमें बिना टिकट के एवं अनियमित टिकट के बिना बुक किये लगेज के तथा अन्य मामलों के पाये गये । जिनसे 28,04,395 लाख रूपये जुर्माना के तौर पर राजस्व प्राप्त हुआ। इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुछ गाडियां के पेन्ट्रीकार का भी निरीक्षण किया गया तथा कुछ मामले अनाधिकृत वेंडर के भी पकडे गये। इसी प्रकार ट्रेनों की साफ सफाई एवं खान पान की व्यवस्था एवं गुणवत्ता की भी औचक जॉच की जा रही है।
ट्रेनों एवं स्टेशनों में अवैध वेंडिंग की रोकथाम प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में मिलने वाले खानपान सामग्री की गुणवत्ता की निगरानी की जा रही हैं यह अभियान रेलवे स्टेशनों के अलावा ट्रेनों में भी चलाया जा रहा हैं ।
अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित टिकट लेकर ट्रेनों में सफर करें, रेल परिसर में प्रवेश करते समय प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही प्रवेश करें इस अभियान को सफल बनाने में रेलवे को सहयोग प्रदान करें । इस अभियान का मुख्य उदेश्य लोगो उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए जागरूक करना है