भिलाई। 11 जनवरी : सकल गुजराती समाज भिलाई दुर्ग द्वारा 10 जनवरी को सेक्टर 7 स्थित बीएसपी स्कूल के ग्राउंड में मकर संक्रांति के पूर्व रंगारंग पतंग उत्सव का आयोजन किया गया।
आसमान में उड़ती रंग-बिरंगे पतंगों को देखकर जहां बच्चों ने खूब एंजॉय किया वही युवाओं ने एक दूसरे की पतंगे काटकर अपनी जीत का जश्न मनाया।
गुजरात की संस्कृति को सबके साथ मिलकर जीवंत बनाए
सकल गुजराती समाज भिलाई दुर्ग के अध्यक्ष रजनी दवे ने बताया कि गुजराती समाज द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है, चूंकि मकर संक्रांति के दिन सभी लोग अपने अपने घरों में पूजा पाठ एवं अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहते हैं इस वजह से संक्रांति के पूर्व इस उत्सव का आयोजन किया गया है, ताकि समाज के सभी लोग एक जगह एक साथ इकट्ठे होकर गुजरात की संस्कृति को सबके साथ मिलकर जीवंत बनाए। साथ ही अन्य समाज के लोग भी हमारी संस्कृति को जान सके और इसका आनंद ले सके।
गुजराती व्यंजनों का लोगों ने उठाया लुत्फ
आयोजन स्थल पर करीब 22 स्टाल लगाया गया था जिसमें गाठिया, ढोकला, फाफड़ा, एवं उंधिया की सब्जी का डिश, इसके अतिरिक्त जलेबी, कचौड़ी, समोसा, फूड प्लाजा ऑर्गेनिक अनाज मट्ठा के अतिरिक्त बच्चों के मनोरंजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी इसके अलावा वहां गुजरात एवं छत्तीसगढ़ के व्यंजनों कपड़ों सहित के आकर्षक सामानों का स्टाल लगाया गया था
रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
इस गरिमामय समारोह में गुजरात संस्कृति की एक झलक दिखाई दी गुजराती समाज के छोटे-छोटे बच्चों ने पतंग उत्सव एवं मकर संक्रांति पर आधारित गीत संगीत तथा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी और इनाम भी पाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल, दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल, विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव, दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, सकल गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक भाई किरण कुमार गांधी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव धर्मेंद्र यादव, सेक्टर 5 के पार्षद नीरज पाल, सेक्टर 7 के पार्षद लक्ष्मीपति, राजू रमेश भाई मोदी, शिवा भाई अड़तिया, विनोद भाई चावड़ा, अमिताभ शर्मा कमिश्नर नगर निगम, धीरज बाकलीवाल महापौर दुर्ग, सभापति राजेश यादव, साहित्यकार मुकुंद कौशल आदि उपस्थित थे
पतंग प्रतियोगिता के विजेता
1 विवेक टांक
2 अंकित पंड्या
बेस्ट डेकोरेटेड स्टॉल
1 शीतल सर्विया
(पतंग और सेल्फी जोन)
2 जलाराम सेवा समिति (महिला मंडल बापू नगर खुर्सीपार)
3 गुजराती फूड स्वादिष्ट व्यंजन
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कृत प्रतिभागी
यशवी दवे ( ग्रुप डांस)
प्रियल कोटक (गीत प्रस्तुति)
रिंकी पटेल एवं कोरल त्रिवेदी (एकल नृत्य)