भिलाई। 09 मार्च : वार्ड 38 शहीद वीर सिंह नारायण नगर के लोग बिना पानी मिले बगैर पानी के मनमानी दिए गए बिल से परेशान होकर क्षेत्र के स्थानीय सैकड़ों महिलाएं सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील को लेकर शिवाजी नगर जोन कार्यालय पहुंचकर जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा से मुलाकात कर समस्या का निदान करवाने की मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन सौंपने के उपरांत चर्चा के दौरान सुमन शील ने उपस्थित अधिकारी अमिताभ शर्मा , ईई संजय बागड़े , एई अखिलेश चंद्राकर के उपस्थिति में कहा कि निगम द्वारा पानी के लिए लोगों के मकानों में नल कनेक्शन तो उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन अभी तक अधिकतर मकानों में लगाए गए नल कनेक्शन में पानी का स्त्रोत नहीं पहुंचा पाया है जिसके कारण अभी भी लोगों को अपने मकानों से बाहर जाकर सार्वजनिक नलों से पानी लेने में मजबूर हैं और उन परिवारों को पानी उपलब्ध कराए बगैर 25 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक का एक मुस्त पानी का बिल थमा दिया गया है जो अनुचित एवं गलत है । यह तक कि टैक्स वसूली करने वाले कंपनी द्वारा प्रतिमाह पानी का बिल की वसूली नहीं किए जाने से उसका खामियाजा भी लोगों के ऊपर एकमुश्त पानी का बिल मिलने से आर्थिक बोझ से मानसिक परेशानी झेलना पड़ रहा है जबकि अधिकतर इन परिवारों को भागीरथी नल जल योजना के तहत मुफ्त में नल कनेक्शन देने के उपरांत प्रतिमाह 60 रुपए दिए जाने की बातें कहां गया था । कई सालों के उपरांत एक मुस्त पानी का बिल जिन परिवारों को दिया गया है उनके पानी के बिल को माफ करवाया जाए तथा जिनके घरों में अभी तक पानी का स्त्रोत नहीं पहुंच पाया है उन घरों में पानी का स्त्रोत बढ़ाने कार्य करवा कर उसके उपरांत से पानी का बिल लिया जाए । जिससे अवगत होने के उपरांत जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा ने प्रभावित परिवारों की ओर से अलग-अलग आवेदन दिए जाने की बातें करते हुए कहा गया कि इनके घरों में जाकर जांच किया जाएगा तथा जांच में यदि इन लोगों के घरों मे पानी का स्रोत नहीं पाया जाता है तो उनके बिल को माफ किया जाएगा । प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सुभाष सिंह , अवतार सिंह , उज्जवल सेन , सरोज सेन , शकीला बेगम , चंद्रकला साहू, शांति वर्मा , लक्ष्मी पाल सहित अनेकों महिलाएं उपस्थित थे ।